futuredछत्तीसगढ

नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए नवा रायपुर में यूनिफाइड कमांड की बैठक

रायपुर, 09 सितंबर 2025/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान की रणनीति और प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव (गृह) मनोज कुमार पिंगुआ, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस दौरान प्रदेश में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के समन्वित प्रयासों पर बल दिया गया। साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं और विकास कार्यों को गति देने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

See also  वनवासियों की आय बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री साय