भ्रामक समाचार प्रसारित कर वित्त मंत्री एवं सरकार की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र – तथ्यों से हुआ खुलासा
रायपुर, 12 अगस्त 2025। एक न्यूज पोर्टल द्वारा वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी और राज्य सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से भ्रामक एवं तथ्यहीन समाचार प्रकाशित किया गया है। “13 करोड़ 89 लाख का शाही दफ्तर” और “झूमर” जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए जानबूझकर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया।
बजट में हुई थी लिपिकीय त्रुटि
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह आंकड़ा वास्तविकता से बिल्कुल अलग है। लगभग सवा वर्ष पहले, वर्ष 2023-24 के तृतीय अनुपूरक बजट में लोक निर्माण विभाग (PWD) की सूची में 1389 लाख रुपये दर्ज हो गए थे, जबकि वास्तविक राशि 13.89 लाख रुपये थी। यह लिपिकीय त्रुटि थी, जिसे प्रमुख अभियंता ने तत्कालीन विधानसभा सत्र के दौरान 12 फरवरी 2024 को पत्र लिखकर सरकार को अवगत कराया था।
इसके बाद विधानसभा में संशोधन सूचना प्रस्तुत की गई और 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12:03 बजे सत्र के दौरान इसे पढ़ा गया। उसी समय बजट में संशोधन कर सही राशि 13.89 लाख रुपये दर्ज कर दी गई। संबंधित सभी दस्तावेज और विधानसभा की लाइब्रेरी में उपलब्ध वीडियो कोई भी देख सकता है।
भ्रामक खबर पर होगी कार्रवाई
वित्त मंत्री ने कहा कि इन प्रमाणित तथ्यों के बावजूद गलत समाचार चलाकर उनकी और राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यालय निर्माण से पहले आगंतुकों को गैरेज या खुले में धूप और बारिश में बैठना पड़ता था, जबकि अब यह भवन जनसुविधा के लिए बना है और हजारों लोग इसे देख चुके हैं।
उन्होंने कहा कि “1389 लाख” और “झूमर” जैसी गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई के विकल्प पर वकीलों से चर्चा की जा रही है।