भिलाई में श्री गणेश महिला मंडली का तीज मिलन समारोह, व्यंजन और श्रृंगार प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह
भिलाई, नेहरू नगर पूर्व स्थित शिव मंदिर प्रांगण गणेश उद्यान में श्री गणेश महिला मंडली द्वारा तीज मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जन सहयोग से निर्मित मंदिर प्रांगण में यह आयोजन लगातार दूसरे वर्ष आयोजित किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों की अधिकांश महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बारिश की हल्की फुहारों के बीच पूरे उत्साह और उमंग के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आयोजन में छत्तीसगढ़ी परंपरा और सांस्कृतिक रंग साफ दिखाई दिया। व्यंजन प्रतियोगिता में पारंपरिक और आधुनिक पकवानों की सुगंध वातावरण में फैल गई। प्रतिभागियों ने अनरसा, पकौड़े, मालपुआ, दूध फरा, कोथंबीर बड़ी, पास्ता जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाए।
इसके अलावा स्थानीय खेल, हाऊजी, प्रश्नोत्तरी, नृत्य और भजन प्रतियोगिताएं भी हुईं, जिन्होंने माहौल को और भी रोचक बना दिया। विशेष आकर्षण रहा “महिलाओं का सोलह श्रृंगार” प्रतियोगिता, जिसमें प्रतिभागियों ने पारंपरिक परिधानों और आभूषणों के साथ अपनी अदाएं बिखेरीं।
इन प्रतियोगिताओं में नमीता, शशि प्रभा, जामिन, प्रेमलता, शिला हिरवानी, इंद्राणी, सरस्वती साहू, उषा, रेखा चंद्राकर, ध्रुवंशी, प्रगति साहू, इंदु अग्रवाल समेत कई महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन उर्मिला साहू ने किया, जिनका विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों से आपसी भाईचारा और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है। समिति ने भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।
समारोह के अंत में समिति के सदस्यों ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। मंदिर प्रांगण में समय-समय पर इस तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है, जिससे स्थानीय समुदाय में एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना बनी रहती है।