तुरमा में राखी प्रतियोगिता एवं गुरु सम्मान कार्यक्रम से गूंजा विद्यालय प्रांगण
तुरमा 08 अगस्त 2025/ बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत ग्राम तुरमा में आज पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला तुरमा के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए राखी निर्माण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी सृजनशीलता का परिचय दिया। सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राएं अपने हाथों से तैयार की गई राखियां लेकर आए थे, जो उनकी नवाचार क्षमता और नई चीजें सीखने की ललक को दर्शाती है।
प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं की छात्रा पुष्पा पाल ने प्रथम स्थान, सगुन ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा सातवीं की राधिका यदु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस उत्कृष्ट प्रस्तुति ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि ग्राम पंचायत तुरमा की प्रथम नागरिक एवं सरपंच श्रीमती लीलाबाई परस मनहरे, ग्राम विकास समिति, तथा शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कीर्ति बघेल, तीजन बाई निषाद और सुखमणि अनंत मीना निषाद जैसी नारी शक्तियों ने विद्यालय के सभी गुरुजनों को राखी बांधकर, तिलक लगाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। यह अनोखा सम्मान समारोह इस संदेश के साथ सम्पन्न हुआ कि ग्राम पंचायत तुरमा विद्यालय परिवार की हर गतिविधि में कदम से कदम मिलाकर सहयोग करती रहेगी।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक देवेंद्र सिंह रात्रे, टीकमदास मानिकपुरी, हेमंन रात्रे, लूनेश्वरी बांगड़े, सुनील कुमार ब्राह्मणकर, सुनील कुमार साहू सहित प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक रामप्रताप साहू, भावना फेकर, बीरेंद्र कुमार साहू, संजीव कुमार दुबे, छोटेलाल निषाद और पूजा दुबे सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके अलावा ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीलाबाई मनहरे, उपसरपंच जीवराखन यदु, पंच सुरेश यदु, रामखिलावन यदु, जय मां महामाया युवा प्रभाग तुरमा के संस्थापक एवं पीएचडी शोधार्थी तीजराम पाल, अध्यक्ष परस मनहरे, सांस्कृतिक प्रभारी परस ध्रुव, रोजगार सहायक सचिव नंदलाल पाल, बादल मनहरे, प्रेमलाल यादव सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
ग्राम पंचायत एवं नारी शक्ति द्वारा गुरुजनों को राखी बांधने की इस अनूठी पहल का मूल भाव यह था कि ग्राम पंचायत तुरमा विद्यालय और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहयोग प्रदान करती रहेगी और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाएगी।