futuredछत्तीसगढ

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की सेवावधि में तीन माह की वृद्धि

रायपुर, 30 जून 2025। छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी श्री अमिताभ जैन (बैच 1989) की सेवानिवृत्ति की तिथि में तीन माह की वृद्धि की है। यह निर्णय AIS (DCRB) Rules, 1958 के नियम 16(1) के अंतर्गत भारत सरकार से प्राप्त अनुमोदन के पश्चात् लिया गया है।

नवा रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन से जारी आदेशानुसार, श्री जैन की सेवाएं अब 01 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ शासन को प्रदान की जाएंगी। वर्तमान में वे राज्य शासन के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं।

यह आदेश छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव राजकुमार द्वारा जारी किया गया। इस आदेश की प्रतिलिपि भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय, प्रशिक्षक अधिकारियों, मुख्यमंत्री सचिवालय सहित संबंधित विभागों को प्रेषित की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रशासनिक सेवा में श्री जैन का कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है। उनके अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए शासन ने यह निर्णय लिया है, जो राज्य के हित में माना जा रहा है।

See also  India on the Verge of Becoming the "Golden Bird" Again, Massive Oil Discovery in Andaman & Nicobar and Revival of Gold Mining in Kolar