मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियाँ खराब डीजल से हुईं खराब, पेट्रोल पंप सील
रतलाम: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले की 19 से अधिक गाड़ियाँ उस समय खराब हो गईं जब उन्हें एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद सड़क पर ही रुकना पड़ा। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जब काफिला रतलाम ज़िले में रुका था। डीजल में पानी की मिलावट पाए जाने के बाद प्रशासन ने संबंधित पेट्रोल पंप को तत्काल सील कर दिया है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को रतलाम में आयोजित एक क्षेत्रीय उद्योग, कौशल और विकास सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। काफिला इंदौर से रतलाम की ओर आ रहा था और रस्ते में भारत पेट्रोलियम के एक पंप पर डीजल भरवाया गया।
सड़क पर बंद हुईं गाड़ियाँ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ गाड़ियाँ तो पंप से निकलकर कुछ दूरी तक गईं लेकिन उसके बाद रुक गईं, जबकि कई वाहन पंप से निकल भी नहीं पाए।
काफिला चालक ने बताया घटनाक्रम
काफिले के एक चालक शुभम परमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम इंदौर से आए थे और इस पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाया। जो गाड़ियाँ पहले निकलीं, वे कुछ दूर जाकर बंद हो गईं, और बाकी यहीं पर ठप हो गईं।” जब गाड़ियों की जांच की गई तो पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ था, जिसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई।
प्रशासन ने की कार्रवाई
स्थानीय नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पेट्रोल पंप संचालकों ने आशंका जताई है कि हाल ही की बारिश के कारण पानी डीजल टैंकों में मिल गया होगा। फिलहाल पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है और उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
जांच जारी
प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने तक पेट्रोल पंप से किसी भी प्रकार का ईंधन वितरण नहीं किया जाएगा। यह स्पष्ट नहीं है कि मिलावट जानबूझकर की गई थी या लापरवाही का नतीजा थी।