\

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कनकबीरा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से किया संवाद, की कई विकास कार्यों की घोषणा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम कनकबीरा में पहुँचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया। हेलीकॉप्टर से गाँव में पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्री-मैट्रिक छात्रावास परिसर के पास गुलमोहर के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई और जनसमस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों से आत्मीय बातचीत करते हुए कहा कि वे खुद को अपने परिवार के बीच महसूस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह दौरा “सुशासन तिहार” अभियान के अंतर्गत किया गया है, जो सरकार की कार्यप्रणाली और योजनाओं की जमीनी हकीकत परखने का माध्यम है। उन्होंने कहा कि अब तक के तीन चरणों में आवेदन लेने, समाधान करने और अब जनसंवाद से योजनाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। उन्होंने इसे राज्य सरकार का रिपोर्ट कार्ड करार दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं, जिनमें नरगीखोल लात नाला पर पुलिया निर्माण, कनकबीरा में मंगल भवन और कन्या छात्रावास तथा गोड़म में पंचायत भवन निर्माण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार गरीबों और किसानों के हितों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी और दो वर्षों से लंबित धान बोनस राशि का भुगतान किया है।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत 70 लाख से अधिक महिलाओं को सीधे उनके खातों में सहायता राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि यह योजना अब और अधिक हितग्राहियों को जोड़ेगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने डिजिटल सेवाओं की उपलब्धता पर बल देते हुए बताया कि प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में ‘अटल डिजिटल सेवा केंद्र’ की शुरुआत की गई है, जिससे ग्रामीणों को बैंक जैसी सुविधाएं गांव में ही मिल सकेंगी।

बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में संवाद कर ग्रामीणों से बिजली, राशन, और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएससी भर्ती में हुई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की गई है और अब सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से की जाएंगी।

ग्राम भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने 85 वर्षीय भागीरथी साहू से मुलाकात कर उन्हें अपना साफा भेंट किया, जिससे गाँव के लोगों में गहरी भावनात्मक जुड़ाव देखने को मिला।

मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक श्री शमशेर सिंह को भी विशेष सम्मान देते हुए उन्हें अपने पास कुर्सी पर बैठाया और हालचाल पूछा।

मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से रायगढ़ रवाना हुए। इसके पूर्व उन्होंने ग्राम के दुर्गा मंदिर में माँ दुर्गा का दर्शन भी किया।

इस जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, सचिव श्री पी. दयानंद, कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसपी श्री आंजनेय वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।