\

फिल्मकार एवं लेखक एस अंशु को मिला विशेष प्रतिभा सम्मान

अर्जुनी। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 79वें महाधिवेशन के अवसर पर युवा फिल्म निर्देशक एवं लेखक एस अंशु धुरंधर को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए विशेष प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया।

यह सम्मान सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में आयोजित समारोह में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा छग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप महामंत्री यशवंत वर्मा व रायपुर राज के राजप्रधान जगेश्वर वर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

एस अंशु अब तक पाँच फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। जिनमें कुंग फू चाइल्ड द अल्टीमेट कुंग फू चाइल्ड, महानीति कर्तव्य की ओर व वर्ष 2025 में निर्मित छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के भीम चिंताराम एक प्रसिद्ध समाजसेवी और पहलवान की जीवनी पर आधारित डॉक्युमेंट्री है। जिसे व्यापक चर्चा प्राप्त हुई थी एवं यह राल्फ फिल्म फेस्टिवल भी चयनित हुई।

एस अंशु ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 17 वर्ष की आयु में की थी। फिल्म निर्माण के साथ-साथ वे लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। अब तक उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें अधिनायक सरस्वती चिंताराम तथा बाल क्रांतिकारी शामिल हैं।

धुरंधर वर्तमान में तीन नई डॉक्युमेंट्री फिल्मों पर कार्य कर रहे हैं साथ ही युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और अवसाद से बाहर निकालने हेतु दो पुस्तकों की रचना पर भी कार्य कर रहे हैं।