बीजापुर-तेलंगाना सीमा पर सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन, पांच नक्सली ढेर, मुठभेड़ जारी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अब तक के सबसे बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी की सूचना है।
सूत्रों के अनुसार, मारे गए पांचों नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि इस संबंध में आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है।
यह मुठभेड़ कर्रेगट्टा, नडपल्ली और पुजारी कांकेर की पहाड़ियों पर पिछले 30 घंटे से जारी है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह से शुरू हुए इस ऑपरेशन में करीब 5,000 सुरक्षाबलों ने माओवादी संगठन की बटालियन नंबर-1 को चारों ओर से घेर लिया है। इस अभियान में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र की संयुक्त पुलिस बल की टीम शामिल है।
अब तक 100 से अधिक आईईडी बरामद किए जा चुके हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों को नुकसान पहुँचाने के लिए बिछाया गया था।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मौके पर 100 से अधिक नक्सलियों के मौजूद होने की आशंका है। इनमें टॉप कमांडर हिड़मा, देवा और विकास के अलावा आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से जुड़े केंद्रीय कमेटी के सदस्य, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM), डिविजनल कमेटी मेंबर (DVCM), एरिया कमेटी मेंबर (ACM) और संगठन सचिव स्तर के शीर्ष नक्सली कैडर भी शामिल हैं।
सुरक्षाबलों की रणनीतिक घेरेबंदी और लगातार दबाव के चलते इस ऑपरेशन को नक्सल मोर्चे पर अब तक की सबसे निर्णायक कार्रवाई माना जा रहा है।