सक्षम छत्तीसगढ़ प्रांत योजना बैठक संपन्न
रायपुर दिनांक 20 अप्रैल/ रविवार को रायपुर में सुबह 10:00 बजे से प्रांत योजना बैठक आयोजित किया गया।इस प्रांत योजना बैठक में सक्षम के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र शुक्ला ,उपाध्यक्ष डॉ राजेश अवस्थी, कोषाध्यक्ष जैनेंद्र जैन, सचिव अनूप पांडे, सह सचिव, अंजलि चावड़ा, संगठन सचिव राम जी राजवाड़े सहित प्रांत से कुल 42 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उक्त बैठक में वर्ष भर की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया।दिव्यांग मित्र योजना के साथ ही आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करने पर विचार किया गया। दिव्यांग सेवा केंद्र सभी जिला मुख्यालयों पर संचालित हो इस पर भी निर्णय लिया गया।
साथ ही सात प्रमुख कार्यक्रमों, तहसील स्तर पर संयोजक नियुक्त करना आदि विषयों पर विचार विमर्श किया गया। प्रांत योजना बैठक के बाद,, रायपुर जिला कार्यकारिणी के साथ परिचयात्मक बैठक सम्पन्न किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने रायपुर नगर में संचालित सक्षम फिजियोथैरेपी सेंटर का भी भ्रमण किया गया।
