जल संचय महाभियान 15 मई तक,हर पंचायत में जल संचय वाहिनी का होगा गठन
बलौदाबाजार। जल के सदुपयोग तथा वर्षा जल संचय के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में 18 अप्रैल से 15 मई तक जल संचय महाभियान चलाया जा रहा है। महाभियान की शुरुआत कलेक्टर दीपक सोनी ने ग्राम पंचायत अर्जुनी से की है। इस महाभियान में जिले के सभी 519 ग्राम पंचायतों में 20 अप्रैल तक जल संचय वाहिनी का गठन स्व सहायता समूहों का चयन कर किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को जल संचय वाहिनी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रशिक्षण, 22 से 25 अप्रैल तक सभी नलकूपो के पास सोखता गड्ढा का निर्माण, 25 अप्रैल को सभी पंचायतों में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक,26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रातःकाल में श्रमदान कर तालाबों की सफाई, वाटर हार्वेस्टिंग संरचना का निर्माण, 30 अप्रैल को स्कूल आंगनबाड़ी एवं समस्त शासकीय कार्यालयों में जल संचयन सामूहिक शपथ, 1 मई को श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा
श्रमिकों द्वारा जल संचयन की शपथ,पंचायत स्तर पर तालाब सफाई में श्रमदान करने वाले नागरिकों का सम्मान, 5 मई को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा हैंडपम्प एवं पेयजल स्रोत का जल शुद्धता परीक्षण, 6 से 9 मई तक जल चौपाल आयोजित कर जल शुद्धता एवं उपलब्धता पर चर्चा,10 से 15 मई तक आगामी वर्षा ऋतु हेतु वर्षा का पानी संचय करने के लिए आवश्यक निर्माण पर चर्चा एवं जल संचय हेतु निर्मित संरचनाओं का ग्रामीणों द्वारा भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
