भाईयों को जेल में राखी बांधने के लिए बहनों को कराना होगा पूर्व पंजीयन
रायपुर, 05 अगस्त 2014/ राजधानी रायपुर स्थित केन्द्रीय जेल में इस महीने की दस तारीख को रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा कारणों से केवल बंदियों की बहनों को जेल के भीतर जाने की अनुमति दी जाएगी। मुलकात के लिए केवल बीस मिनट का समय निर्धारित रहेगा। इसके लिए कल छह अगस्त से नौ अगस्त तक पंजीयन कराया जा सकेगा। इस अवधि में पंजीयन कार्य सवेरे ग्यारह बजे तक होगा। रक्षाबंधन के दिन मुलाकात का समय सवेरे आठ बजे से शुरू होगा। पहले पंजीयन करा चुकी बहनों को पहली प्राथमिकता मिलेगी। पंजीयन नहीं होने की स्थिति में मुलाकात की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदियों को राखी बांधने के लिए बहनों को अपने साथ पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। उनके पहचान पत्रों की जांच के बाद ही उन्हें जेल में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा अपने बंदी भाईयों के लिए बहनों को प्रति बंदी मात्र एक सौ ग्राम मिठाई देने की अनुमति होगी। इस मिठाई की भी पहले जांच की जाएगी। जेल अधीक्षक ने बहनों से मिठाई के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का खाद्य पदार्थ नहीं लाने की अपील की है।
उन्होंने बहनों से अपने साथ मोबाइल फोन, पर्स, रूपए-पैसे और अन्य कीमती सामान भी नहीं लाने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि इन वस्तुओं को जेल में जमा करने की कोई व्यवस्था नहीं की जाएगी। उन्होंने बहनों को यह भी सूचित किया है कि जेल में प्रवेश के पहले सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक होने पर तीन जगहों पर महिला कर्मचारियों द्वारा तलाशी ली जा सकती है। जेल अधीक्षक ने आग्रह किया है कि बहनें इसे प्रतिष्ठा का सवाल न बनाएं और जेल प्रशासन को सहयोग दें।