23 से 25 जनवरी 2026 तक नवा रायपुर स्थित पुरखौती मुक्तांगन में आयोजित रायपुर साहित्य उत्सव–2026 में देश-प्रदेश के 120 से अधिक साहित्यकार भाग लेंगे। 42 साहित्यिक सत्रों, नाटक ‘चाणक्य’, काव्य-पाठ, पुस्तक मेला और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ यह उत्सव छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और बौद्धिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करेगा।