futuredछत्तीसगढ

पंच सरपंचों ने देखा भव्य क्रिकेट स्टेडियम

हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत दो दिनों की अध्ययन यात्रा पर राजधानी रायपुर आए रायगढ़, मुंगेली, बिलासपुर और महासमुंद जिले के विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने नया रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखा।

चारों जिलों से लगभग 500 पंच-सरपंच अध्ययन प्रवास पर रायपुर आए हुए हैं। इनमें से अधिकांश पंच-सरपंच पहली बार नया रायपुर आए हैं। यहां का भव्य स्टेडियम देखकर वे बहुत खुश और रोमांचित हुए। जिस स्टेडियम को वे अब तक टेलीविजन और तस्वीरों में देखते आए थे, उसे प्रत्यक्षतः देखना उनके लिए अनूठा अनुभव था।

      दो दिनों के अध्ययन प्रवास के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने रायपुर और नया रायपुर के अनेक स्थानों का भ्रमण किया। इनमें छत्तीसगढ़ विधानसभा, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, मंत्रालय, जंगल सफारी, पुरखौती मुक्तांगन और चंपारण शामिल हैं।

पंच-सरपंच हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ दशक में हुए विकास कार्यों, सरकार की प्रमुख योजनाओं एवं प्रदेश की उपलब्धियों से रू-ब-रू हुए।

See also  राष्ट्रभक्ति और भारतीय एकता के प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती को श्रद्धांजलि

 

पंचायत प्रतिनिधियों ने पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से छत्तीसगढ़ के इतिहास, पुरातत्व, संस्कृति और राज्य के विकास के सफर की झलकियां देखी। उन्हें कृषि विश्वविद्यालय में खेती की आधुनिक तकनीकों सहित मृदा स्वास्थ्य, संकर बीज, फलों एवं फूलों की खेती तथा पशुपालन के बारे में जानकारी दी गई।