सेना भर्ती रैली में सभी विभाग समुचित व्यवस्थाएं समय पर करना सुनिश्चित करेंं
सीकर, 18 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में 2 फरवरी से 14 फरवरी तक जिला स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली में संसाधनों के साथ आवश्यक सहयोग कर रैली को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि समस्याओं का आकलन पूर्व में कर लिया जाएं ताकि भर्ती प्रक्रिया के समय कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। विभागों को रैली के संबंध में जो भी दायित्व सौंपे जाए उन्हें वे सफलतापूर्वक निर्वहन करना सुनिश्चित करें। वे गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाभवन में सैना भर्ती रैली के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली के लिए कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा तथा रैली स्थल पर पेयजल, शौचालय, चल शौचालयों की व्यवस्था, साफ-सफाई नगर परिषद करेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग रैली स्थल पर बेरिकेडिंग, विद्युत विभाग विद्युत की सुचारू सप्लाई, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एम्बूलेस, मेडिकल टीम, फॉयर बिग्रेड, इन्टरनेट की व्यवस्था संबंधित विभाग करेंगे। पुलिस विभाग सेना भर्ती रैली के दौरान सम्पूर्ण शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रखें तथा यातायात विभाग शहर में यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने परिवहन एवं रोडवेज विभाग से कहा कि रैली के दौरान पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की जाए जिससे भर्ती में भाग लेेने वाले अभ्यर्थियों को आवागमन की सुविधा सुचारू मिल सके। उन्होंने रसद विभाग को भर्ती स्थल से कुछ दूरी पर भर्ती में आने वाले युवकों को सस्ती दर पर चाय, नाश्ता सुलभ करवाने के लिए अस्थाई दुकानों के बिस्कुट, नमकीन के ठेले लगाने के लिए पर्याप्त संख्या में व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
सेना भर्ती कार्यालय के मेजर विजय ओपले ने बैठक में बताया कि भर्ती में योग्य उम्मीदवार की शारीरिक दक्षता में सफल होनेे पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार किसी भी दलाल के झांसे में नहीं आएं। जो भी उम्मीदवार सेना भर्ती में भर्ती होगा वह अपने दम पर भर्ती होगा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ (सीटी)े गिरधारी लाल, सेना भर्ती कार्यालय के मेजर विजय ओपले,, अतिरिक्त सब मेजर नारायण सिंह, उपखण्ड अधिकारी सीकर जूही भार्गव, धोद भावना गर्ग, आयुक्त श्रवण कुमार, पीएमओ डॉ. एस.के.शर्मा, डीटीओ मगना राम चौधरी, जिला खेल अधिकारी उदयभान सिंह रावत, डीएसओ उम्मेद सिंह पूनियां सहित विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया।