\

प्रदेश के शेष 26 जिलों में भी खुलेंगे वन-स्टॉप सेन्टर

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल 10 मार्च को राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम (बूढ़ापारा) में दोपहर 12 बजे राज्य के शेष सभी 26 जिलों के लिए वन स्टाप सेंटर ’सखी केन्द्र’ तथा महिला बाल विकास विभाग के ‘संस्कार’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। वे इस अभियान के प्रतीक चिन्ह, वीडियो ट्यूटोरियल और संकल्प गीत का भी विमोचन करेंगे।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संस्कार अभियान की स्त्रोत सामग्री का भी वितरण करेंगे और आंगनबाड़ी गुणवत्ता उन्नयन अभियान के तहत उत्कृष्ट आंगनबाड़ी मित्रों और बाल मित्रों और सराहनीय कार्यों के लिए अन्य लोगों को सम्मानित करेंगे। संस्कार अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों में तीन वर्ष से छह वर्ष आयु समूह के बच्चों को स्कूल पूर्व खेल-खेल में प्रारंभिक शिक्षा देने के लिए शुरू किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में राज्य के सात जिलों-रायपुर, महासमुन्द, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और गरियाबंद के 8500 आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ताओं के लिए इस्निप परियोजना के तहत मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम की भी शुरूआत करेंगे। उल्लेखनीय है कि रायपुर स्थित वन स्टॉप सेंटर ‘सखी’ की सफलता से प्रभावित होकर राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने प्रदेश के सभी 26 जिलों में वन स्टाप सेंटर (सखी केन्द्र) खोलने की अनुमति प्रदान की है। इन सखी केन्द्रों की स्थापना संकटग्रस्त महिलाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से इलाज, कानूनी सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, मानसिक चिकित्सा परामर्श देने के लिए की गई है।
शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। पूर्व लोकसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि होंगी। रायपुर के लोकसभा सांसद श्री रमेश बैस, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, महिला एवं बाल विकास विभाग की संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी पांडे, राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडे, समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, निशक्तजन वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्रीमती सरला जैन, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, विधायक सर्वश्री सत्यनारायण शर्मा, श्री धनेन्द्र साहू, श्री श्रीचंद सुंदरानी, श्री नवीन मारकण्डेय, रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा और रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *