छत्तीसगढ़ से सरोज पाण्डेय बीजेपी की राज्यसभा उम्मीद्वार घोषित।
भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय ने राज्यसभा की उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। विगत कई दिनों से उम्मीद्वारों के नामों पर कयास लगाए जा रहे थे।अलग-अलग राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है। छत्तीसगढ़ से 25 संभावित उम्मीद्वारों की सूची भेजी गई थी, आज तय हो गया कि छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय बीजेपी की उम्मीदवार होंगी।
छत्तीसगढ़ से कुछ लोगों के नाम चल रहे थे, जिसमें से सभी उम्मीद्वारी के लिए आश्वस्त दिखाई दे रहे थे तो धरमलाल कौशिक ने तो नामांकन फ़ार्म भी खरीद लिया था लेकिन बाजी सरोज पाण्डेय के हाथ लगी। वैसे इस सीट पर पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति की दावेदारी की चर्चा जोरों पर थी।
चुनाव आयोग ने अलग-अलग राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख 23 मार्च रखी है। वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 12 मार्च तय की गई है। 15 मार्च तक नामांकन वापस लिया जा सकता है।