\

संविलियन के बाद शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान दें शिक्षक : रमन के गोठ

आज सुबह रमन के गोठ की पैंतीसवीं कड़ी का प्रसारण आकाशवाणी एवं अन्य संचार के माध्यमों द्वारा किया गया, जिसे हमेशा की भांति प्रदेश की जनता ने सुना तथा रमन के गोठ का सामुहिक श्रवण सिविल लाईन स्थित चौपाल में भी हुआ, जिसमें श्री अशोक बजाज एवं रेड़ियों श्रोता संघ के सदस्य उपस्थित थे। मुख्यमंत्री आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से आम जनता को सम्बोधित करते हुए अपने रेडियो प्रसारण में प्रदेश के किसानों को कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नये कृषि उपकरणों के बारे में भी बताया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित कृषि अनुसंधान केन्द्रों द्वारा धान बोने के नये और उन्नत तरीके विकसित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इन संस्थाओं द्वारा ऐसी विधियां विकसित की जा चुकी है, जिनमें बोने के लिए कम पानी और कम बीजों की जरूरत होती है जबकि पैदावार भी ज्यादा मिलती है।
इसके साथ ही उन्होंने खेती में किसानों की मदद से लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने किसानों को बताया- राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार से ज्यादा ‘कृषि यंत्र सेवा केन्द्र’ स्थापित किए जा चुके हैं, जहां खेत की तैयारी, बोनी, रोपाई से लेकर फसल कटाई तक के उपकरण किराए पर उपलब्ध रहते हैं। डॉ. सिंह ने किसानों से कृषि यंत्र सेवा केन्द्रों की सेवाओं का लाभ लेने की अपील की।
डॉ. रमन सिंह ने कहा- प्रसन्नता का विषय है कि किसान भाईयों की जागरूकता और मेहनत से और कृषि अमले के प्रयासों से राज्य में धान की कतार बोनी का रकबा दो लाख 75 हजार हेक्टेयर से ज्यादा हो गया है और इस वर्ष कतार बोनी का रकबा और ज्यादा होने की संभावना है।
मुख्ममंत्री ने कहा- बोनी करने की इस विधि में न सिर्फ तीस से चालीस प्रतिशत बीजों की बचत होती है बल्कि बीज के ठीक नीचे आधार उर्वरक उपलब्ध होने से पौधे की बढ़ने की क्षमता और सूखा सहन करने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा- कतार विधि से बोनी के लिए राज्य में आवश्यक उपकरण ‘सीड-ड्रिल‘ अनुदान पर उपलब्ध है।
ऐसे इलाकों में जहां टेक्टर और अन्य उपकरण अपेक्षाकृत कम संख्या में हैं, वहां के लिए ‘इंदिरा सीड-ड्रिल‘ और ‘भोरमदेव सीड-ड्रिल‘ जैसे बैलों से चलने वाले कृषि यंत्र भी विकसित किए जा चुके है, ताकि सभी किसान इस विधि को अपना सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा- सिंचित क्षेत्रों में धान उत्पादन की ‘श्री विधि’ लाभकारी है, जिसमें धान में 8 से 15 दिन के पौधों की रोपाई की जाती है तथा बाली बनने की अवस्था से पहले तक खेत में इतना ही पानी दिया जाता है कि नमी बनी रहे। खरपतवार नियंत्रण का कार्य नींदा-नाशक दवाओं अथवा नींदा-नियंत्रण के लिये विकसित यंत्र जैसे ‘अंबिका पैडीवीडर एवं कोनोवीडर’ का उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा- पारंपरिक रूप से मेड़ांे का उपयोग अरहर तथा तिल जैसी फसलों के उत्पादन हेतु लिया जाता रहा है। पुरानी मेड़ांे पर भी नाममात्र के उर्वरक एवं नींदानाशक के उपयोग से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा- इसके अलावा मेड़ों पर कम छायादार पौधे जैसे-मुनगा, सीताफल, पपीता जैसे फलदार पौधे लगाए जा सकते हैं, जो आपके भोजन में विटामिन एवं आवश्यक खनिज तत्वों की पूर्ति करेंगे।
उन्होंने रेडियो प्रसारण में बताया- राज्य सरकार ने किसानों के लिए 75 सौ यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने की सुविधा भी बढ़ा दी है। अब एक से अधिक पम्प तथा पांच हार्स पावर के ऊपर के पम्पों पर भी फ्लैट रेट से बिजली लेने का विकल्प खोल दिया गया है। हमने निःशुल्क कृषि ऋण देने की पूरी व्यवस्था कर दी है, इसलिए किसान भाई बेधड़क होकर अपना काम करें, उन्हें किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
आज की अपनी रेडियोवार्ता को शिक्षाकर्मियों के संविलियन के मुद्दे के साथ-साथ संचार क्रांति योजना और खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं पर विशेष रूप से केन्द्रित किया। डॉ. सिंह ने नये शिक्षा सत्र में स्कूलों में नये प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को बधाई दी। साथ ही शिक्षक बिरादरी से बच्चों के मन में शिक्षा के महत्व और विषय की बारिकियों को अच्छे से बैठाने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-हर स्कूल का वातावरण गुरूकुल की तरह होना चाहिए, जहां शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आत्मीयता का संबंध हो। डॉ. सिंह ने अभिभावकों से भी निवेदन किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उनके स्वस्थ मनोरंजन, खेल-कूद, स्वस्थ खान-पान और अच्छे संस्कारों के विकास का भी ध्यान रखें।