मानसून सत्र का पहला दिन
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से आज यहां विधानसभा में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल से आए स्कूली बच्चों ने सौजन्य मुलाकात की। इनमें कसडोल के शासकीय मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और गुरू घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा ग्राम शेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चे और उनके प्राचार्य शामिल थे। इन तीनों शालाओें के बच्चों ने आज विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों से चर्चा करते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई और भावी कैरियर चुनाव संबंधी जानकारी ली। डॉ. सिंह ने कहा कि विधानसभा प्रजातंत्र की मंदिर के समान हैं। किसी भी राज्य के विकास की बुनियाद विधानसभा से ही निर्धारित होती हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने विधानसभा की कार्यवाही और उनके संचालन संबंधी नियम-कायदों और परम्पराओं से इन बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का बजट और विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन की स्वीकृति विधानसभा देती है। इसके बाद ही राज्य सरकार इसे खर्च करती है। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने भी विधानसभा के इतिहास से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री से सारागांव के नागरिकों ने मुलाकात की
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से आज यहां विधानसभा परिसर में विधायक डॉ. खिलावन साहू के नेतृत्व में जांजगीर-चाम्पा जिले के सारागांव नगर पंचायत के नागरिकों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्थानीय समस्याओं और जरूरतों के बारे में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्री भुवन भास्कर यादव सहित सर्वश्री चंद्रमणि सिंह बैस, प्रदीप सराफ, दाऊराम राठौर, राजेन्द्र पाण्डे, जयलाल राठौर, परमजीत सिंह राठौर आदि शामिल थे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की वेबसाइट का आज नये स्वरूप में प्रवर्तन किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने इस वेबसाइट का प्रवर्तन किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव, गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल और खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले सहित कई विधायक उपस्थित थे। विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री देवेन्द्र वर्मा ने वेबसाइट के नये स्वरूप की जानकारी दी। इस वेबसाइट का पता http://www.cgvidhansabha.gov.in है। इसमें विधानसभा सत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ दैनिक कार्य सूची, प्रश्नों की शलाका, प्रश्नोत्तरी, पत्रक, प्रेस विज्ञप्तियां, फोटो ग्रास, कार्य संचालन नियम, वर्तमान और पूर्व विधायकों के पते, उनके टेलीफोन नम्बर, सदस्यों को दी जा रही सुविधा, सदन में उनकी उपस्थिति और उनके द्वारा सम्पादित कार्यों की भी जानकारी शामिल की गई है। सदस्यों और आम नागरिकों की सुविधा के लिए वेबसाइट को लगातार अपडेट किया जाता है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की वेबसाइट वर्ष 2005 में शुरू की गई थी, जिसे नई साज-सज्जा के साथ नये अनुरूप में आज प्रवर्तित किया गया है।