रायपुर जिला हुआ छोटा, नौ नवीन जिला पंचायतों का गठन

रायपुर, 23 जुलाई 2014/  मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ में वर्ष 2012 में गठित नौ नये जिलों में अब जिला पंचायतों के गठन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। इस सिलसिले में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने यहां मंत्रालय से इन सभी नवीन जिला पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने आज यहां बताया कि इस महीने की 21 तारीख को जारी यह अधिसूचना तत्काल प्रभावशील हो गयी है। जिन नये जिलों में जिला पंचायतों का गठन किया जाएगा, उनमें सुकमा, कोण्डागांव, बलौदाबाजार-भाटापारा,  गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद, मंुगेली, सूरजपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज शामिल हैं। इन्हें मिलाकर राज्य में जिला पंचायतों की संख्या 27 हो जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 में प्रत्येक जिले के लिए जिला पंचायत की स्थापना के लिए किए गए प्रावधानों के अनुसार राज्य शासन द्वारा दंतेवाड़ा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा जिला पंचायतों का पुनर्गठन कर नौ नवीन जिला पंचायतों-सुकमा, कोण्डागांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद,मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर का गठन किया जाएगा। नवगठित इन जिला पंचायतों को अधिनियम की धारा 11 के अन्तर्गत वर्णित अधिनियम के प्रयोजन के लिए आवश्यक अन्य समस्त शक्तियां प्राप्त होगी। यह अधिसूचना जारी होने की तारीख से प्रभावशील होगी। इस अधिसूचना से प्रभावित होने वाली जिला पंचायतें-दंतेवाड़ा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा आगामी सामान्य निर्वाचन के बाद अधिनियम की धारा 34 की उपधारा (1) के अधीन नवगठित जिला पंचायतों के प्रथम सम्मिलन के आयोजन तक पूर्ववत अस्तित्व में बनी रहेंगी।
पुनर्गठन के बाद नवगठित जिला पंचायत सुकमा के अन्तर्गत छिंदगढ़, सुकमा और कोण्टा तहसील शामिल होंगे।

इसी प्रकार जिला पंचायत कोण्डागांव में केशकाल,बड़ेराजपुर,माकड़ी,कोण्डागांव तथा फरसगाँव तहसील, जिला पंचायत बलौदाबाजार में बिलाईगढ़,कसडोल,बलौदाबाजार,पलारी,भाटापारा और सिमगा तहसील, जिला पंचायत गरियाबंद में फिंगेश्वर,छुरा, गरियाबंद, मैनपुर और देवभोग तहसील, जिला पंचायत बेमेतरा में नवागढ़, बेमेतरा, बेरला,साजा और थानखम्हरिया तहसील, जिला पंचायत बालोद में डौण्डी, डौण्डीलोहारा,गुरूर बालोद और गुण्डरदेही तहसील, जिला पंचायत मुंगेली में मुंगेली, पथरिया और लोरमी तहसील, जिला पंचायत सूरजपुर में सूरजपुर, भैयाथान, ओड़गी, रामानुजनगर, प्रेमनगर और प्रतापपुर तहसील, जिला पंचायत बलरामपुर में बलरामपुर, रामचंद्रपुर (रामानुजगंज), वाड्रफनगर, राजपुर, कुसमी और शंकरगढ़ तहसील शामिल होंगे, जबकि इन नवगठित जिला पंचायतों में शामिल तहसीलों के अलावा शेष तहसीलें अपने पूर्ववर्ती संबंधित जिला पंचायतों – दंतेवाड़ा (दक्षिण बस्तर), बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा के भाग ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *