\

बेटी बचाने के लिये डेप रक्षक प्रशिक्षण

सीकर 18 जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि‘‘डॉटर आर प्रिशियस’’ यानी बेटियां अनमोल हैं अभियान के द्वारा डेप रक्षक बना कर उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा। डॉटर आर प्रिशियस ’डेप’ (डीएपी) रक्षकों का यह प्रशिक्षण सीकर में 20 जनवरी को प्रातः10 बजे भारतीय इंजिनियरिंग कॉलेज सांवली बाईपास चौराहा के पास होगा जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव एवं राज्य समुचित प्राधिकारी, पीसीपीएनडीटी, नवीन जैन, डेप रक्षकों को प्रशिक्षण देगें, प्रशिक्षण मे डेप रक्षको के रूप में अभियान से जुडे़ कार्यकर्ता, स्वयंसेवक भाग लेंगे। डॉटर्स आर प्रिसियस कार्यक्रम का आयोजन उच्च माध्यमिक स्तर की सरकारी एवं निजी स्कूलों सहित महाविद्यालयों ,नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थानों, आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक कॉलेजों मेंं 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किया जाना हैं। इसके लिए इच्छुक कोई भी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिकारी, स्वयंसेवक डेप प्रशिक्षण मे भाग ले सकते है ताकि वह अपने क्षे़त्र में जाकर समाज के बीच बेटियों को बचाने के लिए जागरूकता ला सकें। अब तक जिले में कई शिक्षण संस्थान, हॉस्पिटल एवं अन्यसंगठनों ने अपने कार्मिकों को डेप रक्षक बनने में रूचि दिखा रहें है।

लिंग जांच करने वालो पर एक ओर शिकजां – डॉ. अजय चौधरी ने बताया कि जिले मे 400 डेप रक्षक बनाये जायेगे जो अलग-अलग क्षैत्र मे मुखबीर का कार्य करते हुये पुरे जिले मे लिंग जांच करने वाले कि सूचना एकत्रित कर विभाग को देंगेे ओेर सही पाये जाने पर उन पर डिकॉय कार्यवाही की जावेगी। उन्हाेंने बताया कि ये 400 डेप रक्षक 20 जनवरी को प्रशिक्षण प्राप्त कर 24 जनवरी 2018 को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे जाकर बेटिया अनमोल है के बारे मे पावर पोंईट प्रजटेंशन के माध्यम से विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम के बारे मे विस्तार से बतायेगें। उन्हाेंने बताया कि विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 104, 108 पर कोई भी व्यक्ति लिंग जांच करने वाले के बारे मे सूचना दे सकता है और उसका नाम गोपनीय रखा जावेगा और उनको मुखबीर योजना के तहत मुखबीर की राशि का भुगतान भी किया जावेगा।