नया रायपुर में स्कूल-कालेज, अस्पताल और आवासीय उपयोग के लिए दें रियायती जमीन – राजेश मूणत
रायपुर 29 जुलाई 2014 – आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत ने नया रायपुर में चल रहे निर्माण और विकास कार्यों में और अधिक गति लाने के निर्देश दिए हैं. श्री मूणत ने कहा कि नया रायपुर के विकास के लिए स्कूल, कालेज, चिकित्सा संस्थानों को रियायती जमीन के साथ आवश्यक सुविधा मुहैय्या कराए. उन्होंने नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं.. आवास मंत्री ने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजनाएं ऐसी लाए जिससे नया रायपुर और रायपुर के बीच की दूरी जल्द समाप्त हो. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मंशा अनुसार आवासीय उपयोग के लिए शासकीय कर्मचारियों, सहकारी समितियों को रियायती जमीन देने की योजना जल्द बनाने के निर्देश दिए.
आवास मंत्री श्री राजेश मूणत ने नया रायपुर में जल संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए एनआरडीए के अधिकारियों को इसे जन उपयोगी केन्द्र के तौर पर विकसित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नया रायपुर के लेयर दो में विकास योजना को भी समय सीमा के अंदर तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने लेयर दो में होटलों, सामुदायिक उपयोग के भवनों, प्रदूषण रहित उद्योगों समेत मनोरंजन गतिविधियों को बढ़ावा देने ने निर्देश दिए.उन्होंने कहा इन संस्थानों के आने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
बैठक के दौरान एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कटारिया ने बताया कि नया रायपुर में कई शैक्षणिक संस्थान संचालित होने के साथ ही कई अन्य राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं ने रूचि दिखाई है. श्री कटारिया ने बताया कि नया रायपुर में आवासीय गतिविधियों को तेज करने के लिए तीन सेक्टरों को विकसित किया जा रहा है जहाँ जल्द ही भूखण्ड आबंटन की योजना भी शुरू की जाएगी.
बैठक के दौरान महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री महादेव कावरे, महाप्रबंधक (वित्त) श्री बी के लाल, मुख्य अभियंता श्री सलिल श्रीवास्तव,अधीक्षण अभियंता श्री शिवेन्द्र नाथ, नियोजन सलाहकार श्री दिलीप शेकदर और प्रबंधक संपदा श्री प्रणव सिंह मौजूद थे.