नया रायपुर में अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे सरकारी मकान
रायपुर. 23 अगस्त 2014/ मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित तेरहवें वित्त आयोग और द्वितीय राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर प्राप्त अनुदानों से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में नया रायपुर के सेक्टर 27 में गृह निर्माण मंडल द्वारा निर्मित 323 मकान मंत्रालय तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवंटित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री ढांड ने बैठक में तेरहवें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं से स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने इसके लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक में कहा कि नया रायपुर में मंत्रालय और विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सेक्टर 27 में 323 मकान नया रायपुर विकास प्राधिकरण (एनआरडीए) द्वारा खरीदकर सामान्य प्रशासन विभाग को उपलब्ध करा दिए गए हैं। ये मकान गृह निर्माण मंडल द्वारा बनवाए गए हैं। अब इन्हें मंत्रालयीन तथा विभागाध्यक्ष कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को पात्रता के अनुसार जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य सचिव ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इन मकानों में बिजली और पानी की भी समुचित व्यवस्था की जा चुकी है। बैठक में बताया गया कि नया रायपुर में अधिकारी-कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस बिस्तर वाला अस्पताल शुरू करने की कार्रवाई भी की जा रही है। इसी प्रकार एक निजी विद्यालय भी प्रारंभ हो चुका है।
बैठक में मुख्य सचिव ने तेरहवें वित्त आयोग के तहत पिछले चार वित्तीय वर्षों 2010-11, 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 में स्वीकृत कार्यों के भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुसार प्रदेश में भी निर्मल भारत अभियान के तहत पारिवारिक स्वच्छ शौचालयों के निर्माण में तेजी लाएं। साथ ही उन्होंने पाइपलाइनों के जरिए घरों तक स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक नल कनेक्शन देने पर जोर दिया।
बैठक में न्यू रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एन.आर.डी.ए.) के उपाध्यक्ष श्री एस.एस. बजाज ने बताया कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय और विभागाध्यक्ष भवन के कार्योलयों में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को नया रायपुर में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सेक्टर-27 में एन.आर.डी.ए. द्वारा 323 शासकीय आवास खरीदे गए हैं। उक्त आवासों में पेयजल और बिजली की व्यवस्था की जा चुकी है। अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए नया रायपुर में एक निजी विद्यालय भी प्रारंभ हो चुका है। अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस बिस्तर वाला अस्पताल शुरू करने की कार्यवाही भी की जा रही है। बैठक में बताया गया कि एन.आर.डी.ए. द्वारा शासकीय कार्यालयों के भवनों तथा अधिकारी-कर्मचारी के शासकीय आवास भवनों के निर्माण कार्य भी प्राथमिकता के साथ कराएं जा रहे हैं।
बैठक में उच्च स्तरीय समिति ने तेरहवें वित्त आयोग के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में प्रस्तावित अनेक विभागों की कार्ययोजना का अनुमोदन किया। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, खाद्य विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, संस्कृति विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, आवास एवं पर्यावरण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, गृह और वित्त विभाग की योजनाएं शामिल हैं। समिति ने द्वितीय राज्य वित्त आयोग द्वारा की गई अनुशंसा के अनुपालन की समीक्षा की। साथ ही बैठक में समिति की पिछली बैठक में लिए गए फैसलों का पालन प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया।
समीक्षा बैठक में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री डी.एस. मिश्रा, गृह, जेल एवं परिवहन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एन.के. असवाल, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, जेल महानिदेशक श्री गिरिधारी नायक, लोक अभियोजन महानिदेशक श्री डब्लू.ए. अंसारी, प्रमुख सचिव, वन तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री आर.पी. मंडल, प्रमुख सचिव, खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग डॉ. आलोक शुक्ला, प्रमुख सचिव, जनसंपर्क एवं लोक निर्माण विभाग श्री अमिताभ जैन, सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग श्री सुब्रत साहू, सचिव, जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री जी.एस. मिश्रा, सचिव, राजस्व विभाग श्री के.आर. पिस्दा, सचिव, गृह एवं जेल विभाग श्री अशोक जुनेजा और सचिव, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी श्री पी.सी. मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।