बस्तर के पंच-सरपंचों ने की जंगल सफारी की सैर

रायपुर. 16 दिसम्बर 2016. हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत अध्ययन प्रवास पर आए बस्तर संभाग के चार जिलों के पंचायत प्रतिनिधियों ने नया रायपुर में जंगल सफारी की सैर की। बस्तर के नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर और कांकेर जिले से 450 से अधिक पंच-सरपंच अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए थे।

जंगल सफारी में खुले वातावरण में विचरते वन्य प्राणियों को देखना उनके लिए बेहद रोमांचक था। अपने दो दिनों के अध्ययन यात्रा के दौरान बस्तर के दूरस्थ पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों ने मंत्रालय, छत्तीसगढ़ विधानसभा, साइंस सेंटर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, स्वामी विवेकानंद विमानतल, फाइव-डी इमर्सिव डोम और पुरखौती मुक्तांगन देखा।