\

नया रायपुर के प्रभावित ग्रामों के 132 युवाओं को मिला रोजगार

नया रायपुर परियोजना के प्रभावित गांवों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कल ग्राम राखी में विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में निजी क्षेत्र की 20 कम्पनियों में रिक्त 1229 विभिन्न पदों के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए गए, जिसमें से 511 युवाओं का चयन किया गया। इनमें 132 युवा नया रायपुर परियोजना क्षेत्र के प्रभावित ग्रामों के युवा शामिल हैं। रोजगार मेले में स्थानीय विधायक श्री नवीन मारकण्डेय और जिला पंचायत सदस्य श्री पीयूष कोसरे भी उपस्थित थे। श्री मारकण्डेय ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए आयोजित इस मेले की प्रशंसा की।

उल्लेखनीय है कि नया रायपुर परियोजना के प्रभावित ग्रामों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी ने जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर के सहयोग से कल 27 दिसम्बर को ग्राम राखी पुनर्वास कालोनी में विशेष रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभावित ग्रामों के युवाओं के अलावा आसपास के गांवों के लगभग डेढ़ हजार युवा शामिल हुए। इस मेले निजी क्षेत्र की 20 कम्पनियों में पंचायत सर्वेयर, सेल्समेन, फील्ड आफिसर, अर्बन कैरियर एजेंट, सुरक्षा गार्ड, डिलीवरी ब्वॉय, मैनेजमेंट स्टॉफ, तकनीकी स्टॉफ, कम्प्युटर आपरेटर, सुपरवाईजर, इलेक्ट्रेशियन, प्लम्बर, कारपेन्टर, पेंटर, मेंसन, माली, हाऊसकीपर, हेल्पर आदि के रिक्त 1229 पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए। साक्षात्कार के बाद 511 युवाओं का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।
नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रजत कुमार ने कहा कि प्रभावित ग्रामों के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन युवाओं का चयन हुआ है, उन्हें भी प्रशिक्षित किया जाएगा। रोजगार मेले में नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथारिटी के महाप्रबंधक श्री महादेव कांवरे और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *