रायपुर-बलौदाबाजार के एक हजार बुजुर्ग विशेष रेल गाड़ी से रवाना हुए वैष्णो देवी की यात्रा पर
रायपुर / मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत रायपुर और बलौदाबाजार जिलों के एक हजार बुजुर्ग तीर्थ यात्री राजधानी रायपुर से विशेष रेलगाड़ी द्वारा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रीनगर रवाना हुए।
रेल्वे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज और नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने उन्हें यात्रा के लिए शुभकामनाओं सहित बिदाई दी। तीर्थ यात्रियों के इस जत्थे में कई वयोवृद्ध महिलाएं भी शामिल हैं।
श्री बजाज ने इस अवसर पर कहा-छत्तीसगढ़ के दूरदराज गांवों में रहने वाले अनेक बुजुर्गों की हार्दिक इच्छा रहती है कि वे भी देश के विभिन्न तीर्थों की यात्रा करें। उनकी इस मनोकामना को मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने तीर्थ यात्रा योजना के जरिए पूर्ण करने का बीड़ा उठाया है।
अब तक योजना के तहत हजारों बुजुर्गों ने देश के कई तीर्थों की यात्रा की है। श्री बजाज ने कहा-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश के बुजुर्गों को तीर्थ स्थानों और आस्था केन्द्रों का निःशुल्क भ्रमण और दर्शन करवा रहे हैं। उन्होंने डॉ. रमन सिंह को इस योजना के सफल क्रियान्वयन पर आधुनिक श्रवण कुमार की संज्ञा दी।
रेल्वे स्टेशन पर कल आयोजित संक्षिप्त समारोह में तीर्थ यात्रियों को बिदाई देने के लिए प्राथमिक सहकारी समिति खोरपा के अध्यक्ष श्री हेमलाल साहू और जनपद पंचायत सदस्य सविता सिन्हा सहित श्री नारायण यादव और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्री भूपेन्द्र पाण्डेय और विभाग के अन्य कई अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।