\

जन दर्शन में मुख्यमंत्री ने दी कई सौगातें

रायपुर, 31 जनवरी 2013/ भू-जल स्तर में गिरावट की वजह से बीस हैण्डपम्पों के बावजूद छत्तीसगढ़ के एक गांव के लोगों को गंभीर पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन निकटवर्ती एक प्राकृतिक झील से मोटर पम्प के जरिये पानी की आपूर्ति शुरू होने पर उनकी यह समस्या दूर हो सकती है।

मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने प्रदेश के रायगढ़ जिले के विकासखंड सांरगढ़ स्थित ग्राम पंचायत खम्हारपाली के आश्रित गांव जवाहर नगर के लोगों की इस समस्या को हल करने के लिए वहां निकटवर्ती माड़ोसिल्ली नामक प्राकृतिक झील से मोटर लगाकर पानी देने की संभावनाओं का तत्काल परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के सामने आज सवेरे यहां उनके निवास पर आमजनता से मुलाकात के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘जनदर्शन’ में खम्हारपाली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी यह समस्या रखी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि गांव में राज्य शासन द्वारा पेयजल सुविधा के लिए बीस हैण्डपम्प लगाए गए हैं, लेकिन शायद भू-जल स्तर काफी नीचे चला गया है, इस वजह से इन हैण्डपम्पों से पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव के नजदीक माड़ोसिल्ली झील है। वहां मोटर पम्प लगाकर पेयजल आपूर्ति की जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के इस आवेदन पर रायगढ़ कलेक्टर को तत्काल तकनीकी परीक्षण करवाने और ग्रामीणों की पेयजल समस्या का निराकरण करने के निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री से आज के जनदर्शन में गरियाबंद जिले के चार गांवों के 35 किसानों ने सिंचाई पम्पों के विद्युतीकरण के लिए राशि मंजूर करने का आग्रह किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। डाॅ. रमन सिंह ने उनके ज्ञापन पर ग्राम डुमरबाहरा, हसौदा, रूवाढ़ और अमेठी के इन सभी 35 किसानों को सिंचाई के लिए कनेक्शन के लिए 18 लाख 54 हजार रूपए की मंजूरी तुरंत प्रदान कर दी। यह राशि विद्युत कम्पनी को बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण से दी जाएगी। डाॅ. रमन सिंह ने बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम पनगांव से आए आठ किसानों के खेतों में भी नलकूपों के विद्युत कनेक्शन के लिए दो लाख 82 हजार रूपए की स्वीकृति तुरंत प्रदान कर दी। यह राशि अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से विद्युत कम्पनी को दी जाएगी। मुख्यमंत्री से आज के जनदर्शन में भी बड़ी संख्या में राज्य के विभिन्न जिलों के लोगों ने मुलाकात की और अपनी-अपनी समस्याओं के बारे में उन्हें आवेदन प्रस्तुत किए।