\

छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के महाधिवेशन में मुख्यमंत्री सम्मिलित

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम हल्दी (सिर्राभाठा) में आयोजित छत्तीसगढ़ डड़सेना (सिन्हा) कलार समाज के महाधिवेशन में शामिल हुए।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक जागरूक समाज है, जो विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक शाखा दुर्ग (बालोद) की मोबाइल एटीएम वैन सह मिनी बैंक का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूूहिक विवाह का आयोजन भी किया गया था। मुख्यमंत्री ने नवविवाहित चार जोड़ों को उनके खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के आग्रह पर ग्राम हल्दी में सी.सी. रोड निर्माण के लिए दस लाख रूपए, ग्राम सोरर में विकास कार्यों के लिए पन्द्रह लाख रूपए, कलार समाज के भवन के द्वितीय तल निर्माण के लिए दस लाख रूपए और सरहरगढ़ महोत्सव के लिए प्रतिवर्ष दो लाख रूपए का अनुदान देने की घोषणा की।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, सांसद श्री विक्रम उसेण्डी और विधायक श्री भैयाराम सिन्हा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, डड़सेना कलार समाज के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।