\

कोपरा में सड़क के किनारे कतारबद्ध ग्रामीण महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया

रायपुर, 06 जून 2018/ मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह आज प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान गरियाबंद जिले के कोपरा की आमसभा, पाण्डुका और मालगांव की स्वागत सभाओं में शामिल हुए।
ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ मुख्यमंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया। कोपरा में सड़क के किनारे कतारबद्ध ग्रामीण महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर विकास रथ का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए विकास यात्रा को मिल रहे सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में 35 लाख महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अगले चार माह में सभी मजरों-टोलों और घरों में बिजली के कनेक्शन दे दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से सभी वर्गों को जोड़ा जा रहा है। जल संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत और लोकसभा सांसद श्री चंदूलाल साहू भी सभा में उपस्थित थे।
विकास यात्रा के मार्ग में स्थित ग्राम पोड़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। स्कूली छात्राएं मुख्यमंत्री के स्वागत में सरस्वती सायकल योजना में मिली सायकलें लेकर विद्यालय परिसर में खड़ी थीं।
मुख्यमंत्री ने रथ से उतरकर छात्राओं से मुलाकात की। छात्राओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता भेंटकर सरस्वती सायकल योजना के लिए आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।