कविता ठीहे पर काव्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन अभनपुर में हुआ
इस काव्य संगोष्ठी का आयोजन न्यूज एक्सप्रेस डॉट कॉम एवं नागरिक समिति अभनपुर के तत्वाधान में हुआ जिसमें श्री मोहनलाल अग्रवाल, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्री बलविंदर गांधी, श्री डिम्पल गुलाटी, श्री खेमराज कोसले, श्री किशन शर्मा, श्री प्रदीप शर्मा, श्रीकांत दामले, श्री दीपक गंडेचा, श्री इंद्रदेव प्रसाद, उदय शर्मा, आदि समस्त मित्रों की सराहनीय भूमिका थी।
इस संगोष्ठी की खास बात यह थी कि इसमें कोई थीम या विषय तय नहीं था, जिसको जो पढ़ने का मन हो वो पढ़ो। इस तरह यह काव्य संगोष्ठी सबरस संगोष्ठी रही, जिसमें साहित्य के सभी रसो का स्वादन किया।
इस संगोष्ठी में रायपुर से वरिष्ठ गीतकार एवं साहित्यकार श्री रामेश्वर शर्मा, श्री स्वराज करुण, श्री सुखनवर, श्री कुंवर रविन्द्र, श्री अरुणेश शर्मा, श्री किशोर वैभव, श्री इंद्रदेव यदू, श्री दुष्यंत साहू, श्री एमनदास मानिकपुरी, श्री तेज साहू, श्रीमती उर्मिला उर्मी, डॉ मीता अग्रवाल, पिथौरा से श्री प्रवीण प्रवाह, श्री शिवा मोहंती, दूर्ग से श्री सीताराम साहू श्री अरुण निगम, श्री बलदाऊ राम साहू, श्री बलराम चंद्राकर, बलौदाबाजार से दीलिप कुमार वर्मा, अभनपुर से श्री राम भरोसा सेन, श्री संतराम चतुर्वेदानी एवं ललित शर्मा ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री स्वराज करुण एवं मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर शर्मा जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, कवियों का परिचय ललित शर्मा ने कराया, काव्य संगोष्ठी का संचालन श्रीमती उर्मिला उर्मि ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री मोहनलाल अग्रवाल जी ने किया।
आयोजक ललित शर्मा ने सभी कवियों, नागरिकों, मित्रों का आभार व्यक्त किया तथा रायपुर से विशेष रुप से आयोजन में श्रोता के बतौर उपस्थित श्री ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, एवं अमित अग्रवाल को आगमन हेतु धन्यवाद दिया, सभी #कविता_ठीहे_पर के आयोजन के साक्षी बने।