दुर्ग से फ़िरोजपुर तक 350 रुपए में सफ़र : अंत्योदय एक्सप्रेस का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ को एक अरसे के बाद अंत्योदय एक्सप्रेस नामक ट्रेन मिली। जिसका मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह और रेल राज्यमंत्री श्री राजेन गोहांई ने आज सवेरे ग्यारह बजे राजधानी रायपुर में दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर इस नई रेलगाड़ी का शुभारंभ किया। यह ट्रेन सप्ताह में एक बार दुर्ग-रायपुर-फिरोजपुर तक चलेगी।
उद्घाटन के मौके पर रेल राज्य मंत्री गोहांई ने कहा कि गरीबों के लिए ट्रेन बनाई गई है, लेकिन देखने से नहीं लगता कि यह गरीबों के लिए है। इसे राजधानी एक्सप्रेस की तरह बनाया गया है। तेजी से देश की प्रगति हो रही है। आज रेलवे में तेजी से विकास हो रहा है। 4 साल में जो परिवर्तन दिखा है, उतना 25 साल में नहीं दिखा है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री श्री राजेन गोहांई का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस की सौगात देकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार को साकार किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय एक्सप्रेस से गरीब लोगों को भी एक अच्छी सुविधा मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से बिना रिजर्वेशन के मात्र 350 रूपए में दुर्ग से फिरोजपुर तक यात्रा की जा सकेगी। इस ट्रेन के भाटापारा में स्टापेज के लिए रेल मंत्री से चर्चा कर पहल की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने समारोह में बताया कि अंत्योदय एक्सप्रेस के अतिरक्त कोलकाता-बिलासपुर-पुणे हमसफर एक्सप्रेस और जबलपुर-बिलासपुर-कोलकाता हमसफर एक्सप्रेस इस प्रकार कुल तीन नई ट्रेन शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले सौ साल में जितना रेल लाइन का विस्तार नहीं हुआ है उतना छत्तीसगढ़ में मात्र 5 साल में विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में रेल्वे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। रेल्वे स्टेशनों की साफ -सफाई और परिवेश में जो अंतर आया है उसकी कल्पना चार -पांच साल पहले नहीं की जा सकती थी।
साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन नम्बर 02895 नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह 6 मई से रविवार को दुर्ग से 7:10 बजे रवाना होकर रायपुर 7:45 बजे पहुंचकर 7:50 बजे रवाना होगी जो 9:40 पर बिलासपुर पहुंचेगी! इसके बाद 11:35 बजे पेंड्रा रोड, 12.15 बजे अनूपपुर, 13.04 बजे शहडोल, 14:03 बजे उमरिया, 15:30 बजे कटनी मुड़वारा, 16:58 बजे दमोह, 17:58 बजे सागर, 21:30 बजे –झांसी, 4:35 बजे दिल्ली सफदरगंज, 5:58 बजे रोहतक, 6:45 बजे जींद, 8:20 बजे जकाल, 8:53 बजे मनसा, 10:45 बजे भटिंडा, 12:15 बजे फरीदकोट और सोमवार को 13:00 बजे फिरोजपुर कैंट पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन नम्बर 02896 बनकर प्रति सप्ताह मंगलवार को फ़िरोजपुर से रात 00:20 को रवाना हो कर 00:47 बजे फरीदकोट, 1:55 बजे भटिंडा, 2:54 बजे मनसा, 3:40 बजे जकाल, 4:45 बजे जींद, 6:00 बजे रोहतक, 7:45 बजे दिल्ली सफदरगंज, 14:20 बजे –झांसी, 18:13 बजे सागर, 19:13 बजे दमोह, 21:15 बजे कटनी मुड़वारा, 22;30 बजे उमरिया, 23;33 बजे शहडोल, 00:10 बजे अनूपपुर, 00:46 बजे पेंड्रा रोड, 03:20 बजे बिलासपुर, 05:30 बजे रायपुर और 6.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
यह पूर्णतया अनारक्षित ट्रेन है। इसका मूल उद्देश्य सभी लोगों को उन्नत आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस एक्सप्रेस में सीसीटीवी कैमरे, स्वच्छ पानी के लिए एक्वा गार्ड, सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले, जैसी उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें 16 सामान्य कोच और 2 जनरेटर कोच सहित कुल 18 कोच रहेगें।
अनारक्षित यह सुपरफास्ट गाड़ी होने के कारण केवल साधारण टिकट (जनरल द्वितीय श्रेणी टिकट) ही जारी किये जायेंगे। इस गाड़ी में यात्रियों को विशेष आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गाड़ी के लिए साधारण टिकट भाड़ा अन्य गाड़ियों के साधारण टिकट की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक रहेंगे।
उद्घाटन समारोह में समारोह में छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी, रायपुर नगर पालिका निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह ,दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के महाप्रबंधक श्री सुनील सिंह सोइन सहित रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे