अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर रायपुर में 18 मई को देश के जाने माने विद्वानों का व्याख्यान
रायपुर, 16 मई 2018/ राज्य सरकार के संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा कल 17 मई को यहां महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में छत्तीसगढ़ के इतिहास, पुरातत्व और संग्रहालय पर आधारित प्रश्नोत्तरी और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि दोनों प्रतियोगिताएं सवेरे 10.30 बजे से शुरू होंगी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय इतिहास, पुरातत्व और संग्रहालय पर केन्द्रित रहेगा।
इसमें प्रथम पुरस्कार 2100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपए और तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए का होगा। चित्रकला प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ की प्राचीन धरोहरों पर दो वर्गों में होगी।
इसमें सीनियर वर्ग के अंतर्गत विजेताओं को 3100 रूपए का प्रथम पुरस्कार, 2100 रूपए का द्वितीय पुरस्कार और 1500 रूपए का तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।
सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों को कैनवास और कलर अपने साथ लाना होगा। जूनियर वर्ग के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता में पांच वर्ष से 16 वर्ष तक आयु समूह के बच्चे शामिल हो सकेंगे।
उनके लिए प्रथम पुरस्कार 2100 रूपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रूपए और तृतीय पुरस्कार 1100 रूपए निर्धारित किया गया है।
जूनियर वर्ग के प्रतिभागियों को ड्राईंगशीट संस्कृति विभाग द्वारा दी जाएगी। विजेताओं को पुरस्कार वितरण अगले दिन 18 मई को संग्रहालय परिसर के सभागृह में सवेरे 10.30 बजे आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस समारोह में दिया जाएगा।
संग्रहालय दिवस समारोह में हायपर कनेक्टेड संग्रहालय: नये प्रयास-नये लोग’ विषय पर अनेक जाने-माने विद्वानों के व्याख्यान होंगे।
व्याख्यान के लिए छत्तीसगढ़ के पद्मश्री सम्मानित डॉ. अरूण कुमार शर्मा, प्रोफेसर एल.एस. निगम और श्री अशोक तिवारी सहित लखनऊ के डॉ. राकेश तिवारी और कोलकाता के डॉ. जी.एस. रौतेला को आमंत्रित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय में दर्शकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।