राजिम कुंभ मेला: त्रिवेणी संगम पर सारी तैयारियां पूर्ण

महा प्रबंधक संतोष मिश्रा, पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल एवं भंडार निगम अध्यक्ष अशोक बजाज मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए

रायपुर, 24 फरवरी 2013/ छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ राजिम में कल 25 फरवरी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर शुरू हो रहे 15 दिवसीय वार्षिक राजिम कुंभ मेले के लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के त्रिवेणी संगम पर मेला स्थल पूरी तरह सजधज कर तैयार है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज देर शाम फिर एक बार मेला स्थल पर पहुंचकर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सदस्य श्री संतोष उपाध्याय, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री संतोष मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पर्यटन मंत्री लोमश ऋषि आश्रम के नजदीक कल्पवास आश्रम भी गए। वहां पर उनके साथ कृषि मंत्री श्री चन्द्रशेखर साहू भी थे। श्री अग्रवाल ने राजिम में अधिकारियों की बैठक लेकर मेला अवधि में सारी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। महानदी और पैरी नदी में साफ पानी का बहाव शुरू हो गया है। राजिम और नवापारा के सभी मंदिरों की साफ-सफाई कर मंदिर परिसरों में आर्कषक रौशनी की गयी है। त्रिवेणी संगम के आस-पास महानदी और पैरी नदी में बने पुलों पर भी पर्याप्त विद्युत व्यवस्था कर ली गयी है। राजिम कुंभ मेले के अंतिम दिन महाशिवरात्रि 10 मार्च को होने वाले शाही स्नान के लिए संगम पर कुण्ड बनाया गया है। राज्य शासन के लोक निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, परिवहन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा मेला स्थल पर सारे प्रबंध कर लिए गए हैं। माघ पूर्णिमा पर पुन्नी स्नान के लिए प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी हो गयी है। माघ पूर्णिमा पर पुन्नी स्नान प्रातःकाल से शुरू हो जाएगा।
लोक निर्माण विभाग द्वारा मेला स्थल पर नदी की रेत में चारों तरफ मुरूम की आन्तरिक सड़कें बनायी गयी है। इन सड़कों में बेरिकेटिंग कर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। इन सड़कों के दोनों तरफ दुकानें लग गयी हैं। पुलिस विभाग द्वारा मेला स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान तैनात किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल केम्प लगाए गए हैं। खाद्य विभाग ने मेला स्थल पर दाल-भात केन्द्र खोले गए हैं। विद्युत विभाग द्वारा मेला स्थल पर रौशनी की जा चुकी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की ओर से पेयजल व्यवस्था के लिए पाईप लाईन बिछाई गयी है। मेले के दौरान हर शाम होनेे वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए त्रिवेणी संगम स्थल पर राजिम लोचन मंदिर के पास भव्य मुक्ताकाशी मंच बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *