futuredखबर राज्यों से

प्रदेश के संभावित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू

रायपुर, 13 दिसम्बर 2018/प्रदेश के संभावित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर शुरू हो गयी है। आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और शपथ ग्रहण समारोह के तैयारियों की समीक्षा की।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री अमिताभ जैन, सचिव लोक निर्माण विभाग श्री सुबोध सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री ए.एन. उपाध्याय, सचिव राजभवन श्री सुरेन्द्र जायसवाल, सचिव सामान्य प्रशासन सुश्री रीता शांडिल्य, आयुक्त जनसम्पर्क श्री पी. अन्बलगन, संचालक जनसम्पर्क श्री चंद्रकांत उइके, आयुक्त रायपुर संभाग श्री जी.एस. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अशोक जुनेजा, कलेक्टर रायपुर डाॅ. बसव राजू एस., पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री अमरेश मिश्रा सहित विभिन्न विभागो के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

See also  जशप्योर ब्रांड को मिला वैश्विक विस्तार का नया आयाम