futuredछत्तीसगढ

मुख्यमंत्री ने पहली कक्षा के बच्चे को भेंट की अपनी कलम

कभी जीवन में ऐसा अवसर आता है जो जीवनपर्यंत मानस पटल पर एक स्मृति के रुप में अंकित हो जाता है। ऐसा ही कुछ अवसर कोरिया जिले के मेरो ग्राम पंचायत के पहली कक्षा के बालक विकास के जीवन में आया जब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने खुश होकर उसे अपनी कलम भेंट कर दी।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशव्यापी लोक सुराज के तहत आज कोरिया जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय-मेरो (विकासखंड-खडगवां) का दौरा किया। मुख्यमंत्री को ग्राम पंचायत मुख्यालय मेरो (जिला-कोरिया) में अचानक अपने बीच पाकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। डॉ. सिंह ने वहां के स्कूली बच्चों से मुलाकात कर आत्मीय बातचीत की। मुख्यमंत्री की सहज आत्मीयता से बच्चे और उनके अभिभावक काफी खुश नजर आए। डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत-मेरो के स्कूल में जाकर बच्चों से मुलाकात की।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री लोक सुराज अभियान में गांवों के आकस्मिक भ्रमण के दौरान स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को भी स्वयं परख रहे हैं। वे इसके लिए स्कूली बच्चों से मिलकर गिनती और पहाड़ा भी पूछते हैं। ग्राम पंचायत मुख्यालय मेरो के भ्रमण के दौरान आज उन्होंने प्राथमिक स्कूल की पहली कक्षा के छात्र विकास से 16 का पहाड़ा सुनकर उसे शाबाशी दी और इस नन्हें बच्चे का उत्साह बढ़ाते हुए उसे पुरस्कार के रूप में अपनी पसंदीदा कलम भेंट कर दी। मुख्यमंत्री ने जैसे ही इस बच्चे से 16 का पहाड़ा पूछा, उसने डॉ. सिंह को फटाफट पहाड़ा सुना दिया।
इस दौरान वहां के सरकारी हाईस्कूल की 9वीं कक्षा की रामवती, सोनकुंवर, लीलावती, राजकुमारी सहित कई बालिकाओं ने सरस्वती सायकल योजना के तहत उन्हें सरकार से निःशुल्क सायकल मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। डॉ. सिंह ने बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि राज्य में सरस्वती सायकल योजना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विगत 14 वर्ष में एक लाख 82 हजार बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल दी जा चुकी है। इससे प्रदेश के हाईस्कूलों में दर्ज संख्या 65 प्रतिशत से बढ़कर 101 प्रतिशत हो गई है।
डॉ. सिंह ने ग्राम मेरो की चौपाल में वहां के सरकारी प्राथमिक स्कूल के नये भवन निर्माण के लिए छह लाख रूपए और हाईस्कूल में टेबल-कुर्सी आदि फर्नीचर के लिए दो लाख रूपए और निकटवर्ती टिपकापानी नाले में पुलिया निर्माण की स्वीकृति तुरंत प्रदान करने की घोषणा की। चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने वहां पड़ोस के कोरबा जिले से दो पीढ़ी पहले आकर रहने वाले श्री जयराम गोंड की सुपुत्री कुमारी सुनीता का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

See also  India on the Verge of Becoming the "Golden Bird" Again, Massive Oil Discovery in Andaman & Nicobar and Revival of Gold Mining in Kolar