छत्तीसगढ

ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के तहत पर्यटन स्थलों का विकास

राज्य में ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के तहत पर्यटन स्थलों के विकास एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए 20 करोड़ 19 लाख 83 हजार रूपए के कार्य प्रारंभ किए गए हैं, इनमें जिला बस्तर (जगदलपुर), बिलासपुर, धमतरी और कबीरधाम जिले के कार्य शामिल है।
पर्यटन मंडल के अधिकारियों ने बताया कि ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के तहत जिला बस्तर (जगदलपुर) के अंतर्गत चित्रकोट में इको एथनिक डेव्हलपमेंट जैसे लॉग-हट्स, व्यू पाइन्ट, टूरिस्ट एमेनिटिस सेंटर, सम्प वेल, ड्रेनेज, बोरवेल एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चार करोड़ दो लाख 32 हजार रूपए लागत के कार्य प्रारंभ किए गए हैं। बिलासपुर जिले के अंतर्गत ट्रायबल टूरिज्म सर्किट के तहत कुरदर में इको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन के विकास कार्यों में लॉग हट्स, कैफेटोरिया, पार्किंग, पैगोड़ा, पाथवे, गार्ड रूम, लैण्डस्कोपिंग, ओव्हर हेड टैंक, बोरवेल, वाटर सप्लाई, पाईप लाईन, पम्प हाउस, ड्रेनेज, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, टेन्ट प्लेटफार्म एवं फेन्सिंग के लिए दो करोड़ 83 लाख तीन हजार रूपए के कार्य प्रारंभ किए गए हैं। धमतरी जिले में रविशंकर जलाशय (गंगरेल डेम) स्थल पर इको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन के तहत 9 करोड़ 59 लाख 44 हजार के विकास कार्य प्रारंभ किए गए हैं। इसी तरह से कबीरधाम (कवर्धा) जिले के अंतर्गत सरोधा दादर में पर्यटक ग्राम में तीन करोड़ 75 लाख चार हजार रूपए लागत के निर्माण कार्य प्रारंभ किए गए हैं
See also  छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग में वर्षों बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल