योगी आदित्यनाथ ने अबू आजमी के बयान पर कसा तंज, समाजवादी पार्टी को खंडन करने की दी सलाह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें अबू आजमी के बयान का खंडन करना चाहिए और उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं करती है, तो उत्तर प्रदेश में वह उसका इलाज कर देंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “समाजवादी पार्टी भारत की सांस्कृतिक विरासत पर गौरव की अनुभूति नहीं करती। कम से कम जिनके नाम पर यह पार्टी राजनीति करती है, उन्हें मानना चाहिए। डॉ. राममनोहर लोहिया ने कहा था कि भारत की संस्कृति के आधार भगवान राम, कृष्ण और शंकर हैं। आज समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया के सिद्धांतों से दूर हो चुकी है और उन्होंने अपना आदर्श औरंगजेब को बना लिया है।”
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, “औरंगजेब के पिता शाहजहां ने कहा था कि ‘खुदा करे ऐसी औलाद किसी को न दे।’ आप जाइए शाहजहां की जीवनी पढ़ लीजिए। औरंगजेब भारत की आस्था पर प्रहार करने वाला था और वह भारत का इस्लामीकरण करने आया था। कोई भी सभ्य व्यक्ति अपनी औलाद का नाम औरंगजेब नहीं रखता।”
उन्होंने यह भी कहा, “समाजवादी पार्टी का एक नेता औरंगजेब को अपना आदर्श बताता है। अगर हिम्मत है, तो उसे पार्टी से बाहर निकालिए। और अगर आप उसे बाहर नहीं निकालते हैं, तो उसे उत्तर प्रदेश बुलाइए, हम उसे अच्छा इलाज देंगे।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बयान को लेकर समाजवादी पार्टी से अपेक्षा जताई कि वह औरंगजेब को आदर्श मानने वाले इस बयान का खंडन करें और पार्टी से उस व्यक्ति को बाहर निकालें। उनके इस बयान ने राज्य की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।