वक़्फ़ संशोधन क़ानून पर ममता बनर्जी का बयान गलत: केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम को राज्य में लागू न करने की घोषणा पर केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि संसद द्वारा पारित कानून पूरे देश में लागू होते हैं और राज्य सरकारों को इन्हें मानना होता है।
मेघवाल ने सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “यह कहना सही नहीं है कि वक़्फ़ क़ानून को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं किया जाएगा। यह संसद द्वारा पारित एक केंद्रीय क़ानून है और पूरे देश में इसकी प्रभावशीलता होती है।”
उन्होंने ममता बनर्जी की पहले की प्रतिक्रिया को याद दिलाते हुए कहा, “सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) के समय भी उन्होंने ऐसा ही कहा था, लेकिन अंततः वह कानून भी बंगाल में लागू हुआ।”
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में वक़्फ़ संशोधन अधिनियम को लेकर भड़की हिंसा पर टिप्पणी करते हुए मेघवाल ने कहा कि अगर किसी क़ानून को लागू करने में व्यावहारिक कठिनाइयाँ आती हैं, तो नियमों के निर्माण के समय सुझाव दिए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार से मुस्लिम-बहुल मुर्शिदाबाद के सुत्ती, धूलियन, शमशेरगंज और जंगीपुर इलाकों में हिंसा फैल गई थी, जिसमें अब तक कम से कम तीन लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए हैं।
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं और केंद्रीय बलों के तहत बीएसएफ जवानों की तैनाती भी की गई है।
राज्य सरकार की चुप्पी और केंद्र के सख्त रुख के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में बंगाल में इस कानून को लेकर राजनीतिक समीकरण किस दिशा में बढ़ते हैं।