खैरा में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती : वरिष्ठ सह प्रचारक राकेश जैन ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बलौदाबाजार / भाटापारा तहसील के अंतिम छोर पर बसे ग्राम खैरा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विश्वकर्मा जयंती का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली प्रवास से छत्तीसगढ़ आए अखिल भारतीय पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रचारक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ सह प्रचारक राकेश जैन जी का आगमन हुआ।
अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में जैन जी ने विद्यालय के बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की महत्ता समझाते हुए कहा कि प्रत्येक पेड़ करोड़ों की कीमत रखता है। कोरोना काल का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उस समय एक क्वॉरेंटाइन व्यक्ति को प्रतिदिन केवल ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए अस्पताल में हजारों रुपए तक खर्च करने पड़ते थे, जबकि प्रकृति हमें यही ऑक्सीजन नि:शुल्क प्रदान करती है।
उन्होंने बच्चों को जल, जंगल और जमीन की रक्षा के महत्व पर रोचक गीतों के माध्यम से जागरूक किया और पॉलीथिन के दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डाला। अंत में उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वचन देते हुए संदेश दिया कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए।
इस अवसर पर संस्था के प्रमुख मुकेश कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय और बच्चों के लिए यह क्षण अत्यंत गौरवशाली है। कार्यक्रम उपरांत अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में नीम का पौधा रोपा गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि राकेश जैन जी के साथ-साथ धीरेंद्र मिश्रा (संयोजक रायपुर विभाग, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि), शुभम वर्मा (सह प्रांत युवा शक्ति प्रमुख, छत्तीसगढ़), तीजराम पाल (जिला शैक्षणिक संस्थान प्रमुख एवं पीएचडी शोधार्थी), सरिता बंजारे (जल प्रमुख), सदस्यगण परस ध्रुव एवं रवि ध्रुव, तथा विद्यालय के संस्था प्रमुख मुकेश कुमार वर्मा सहित शिक्षकगण सुशील निषाद, रामकुमार साहू, प्रीत साहु, कुंवर वेंकट पाल कोसले, प्रेम शंकर यादव, मनीषा यादव, आदित्य नायक, यामिनी एवं माधुरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम बच्चों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक रहा। बदलते पर्यावरणीय परिदृश्य और बढ़ते खतरों को देखते हुए सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूक रहेंगे और जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा हेतु छोटे-छोटे प्रयास भी निरंतर करते रहेंगे।

