October 31, 2025
Latest:
futuredछत्तीसगढताजा खबरें

“राष्ट्रीय एकता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, निकाली ‘एकता दौड़’”

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में स्थित देवेंद्र नगर के सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पहुंचकर ‘लौह पुरुष’ को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी ही नहीं थे, बल्कि वे एक ऐसे महान राष्ट्रनायक थे जिन्होंने अपने अद्भुत साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदृष्टि से रियासतों का एकीकरण कर एक सशक्त और अखंड भारत का निर्माण किया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर रायपुर के शास्त्री चौक से शारदा चौक तक आयोजित ‘एकता दौड़’ में स्कूली बच्चों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ भाग लेकर ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जीवन यात्रा इस बात का प्रमाण है कि दृढ़ संकल्प और देशभक्ति से असंभव को भी संभव किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर देश की सेवा के लिए आगे आएँ।

See also  बस्तर में बड़ी सफलता: 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, आईजी सुंदरराज बोले - "अब या तो आत्मसमर्पण करें या सामना करें"

मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत विविधताओं से भरा हुआ देश है — भाषाओं, परंपराओं, संस्कृतियों और आस्थाओं की इस रंगीन भूमि की सबसे बड़ी शक्ति है हमारी ‘विविधता में एकता’। यही भावना हमें एक सूत्र में बाँधती है और यही भारत की पहचान है।”

कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने का आह्वान किया और सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ जैसे आयोजन केवल दौड़ नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के भीतर एकता, अखंडता और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रबल करने का माध्यम हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री जुएल ओराम, राज्य के वन मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक श्री किरण देव, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, छत्तीसगढ़ लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।