futuredछत्तीसगढताजा खबरें

नवागांव में भोजली विसर्जन के साथ धूमधाम से मना पोला पर्व

ग्राम नवागांव में शनिवार को पोला पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गांव में भव्य आयोजन हुए, जिनमें मटका फोड़, कुर्सी दौड़ और पोरा दौड़ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खास बात यह रही कि मायके आई माताओं और बहनों ने उत्साहपूर्वक इन कार्यक्रमों में भाग लेकर माहौल को और भी जीवंत बना दिया।

पर्व की मुख्य आकर्षण भोजली विसर्जन रहा। पूरे गांव की महिलाएं और युवतियां पूजा-पाठ के बाद शोभायात्रा निकालते हुए भोजली को लेकर जमुनिया नाला पहुँचीं, जहाँ विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरे वातावरण में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला।

आयोजन में सरपंच लता भीम वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि भीम वर्मा, उपसरपंच नंदकुमारी साहू, दुर्गेश्वरी मानिकपुरी, बिसवंतीन जागड़े, सतरूपा साहू, रानी यादव सहित पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नवयुवक मंडली के सुनील वर्मा, शुभम वर्मा, पुष्पेंद्र निषाद, गौरव निषाद, तुलसी निषाद, रामेश्वर निषाद और विवेक साहू ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

See also  चोरी के शक में 53 वर्षीय महिला की पिटाई से मौत, छत्तीसगढ़ से आई थी नेत्र चिकित्सालय में इलाज कराने

इसके अलावा गोपी साहू, खुमानदास मानिकपुरी, रवि वर्मा, सूरज वर्मा, मनोज वर्मा, होरीलाल वर्मा, नर्मदा प्रसाद साहू, विजय साहू, दुष्यंत वर्मा, हेमंत वर्मा, दीपकदास मानिकपुरी, रामकुमार निषाद, दुर्गेश साहू, बुद्धेश्वर साहू, दुखित वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए।

अंत में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने सभी माताओं-बहनों को पोला और तीज पर्व की शुभकामनाएँ और बधाइयाँ प्रेषित कीं।