उदयपुर में आदमखोर पैंथर का आतंक: एक और महिला की जान गई
उदयपुर में आदमखोर पैंथर ने एक और जान ले ली है। सोमवार को एक महिला पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। मंगलवार सुबह महिला का शव राठौड़ों का गुड़ा में मिला। यह घटना पिछले 12 दिनों में पैंथर के हमले में सातवीं मौत की है।
राजस्थान के गोगुंदा इलाके में पैंथर का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, महिला अपने घर में बैल को चारा डाल रही थी, तभी पैंथर ने अचानक उस पर हमला कर दिया। पैंथर ने महिला की गर्दन को जबड़े में दबाकर उसे खेत की तरफ खींचने लगा। परिवार के लोगों की चीखें सुनकर महिला की जेठानी, सास और बच्चे बाहर आए, जिसके बाद पैंथर महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। इस हमले में कमला कुंवर (55) की जान चली गई।
सोमवार रात को पैंथर ने एक और घटना को अंजाम दिया। बाइक सवार मोहन लाल मेघवाल, जो उदयपुर से अपने गांव जा रहा था, पर पैंथर ने हमला करने की कोशिश की। मोहन के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, और वन विभाग के अधिकारी तथा पुलिस भी वहां पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने उस स्थान पर पिंजरा लगवाने का निर्णय लिया।
आदमखोर पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें जुटी हुई हैं। जोधपुर से अतिरिक्त टीमों को बुलाया गया है। राठौड़ों का गुड़ा गांव अब छावनी में तब्दील हो चुका है। जोधपुर से वन विभाग के शूटर, रणथम्भौर से चार वनकर्मी और 11 आर्मी के सैनिक इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसके अलावा, दो ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है। पैंथर को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं, और पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पैंथर छह लोगों की जान ले चुका है।