तुरमा में एनएसएस छात्रों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक से दिया संदेश
तुरमा, 13 अगस्त 2025। शासन के आदेशानुसार, स्वर्गीय रामनाथ वर्मा शासकीय महाविद्यालय मोपका निपनिया, जिला बलौदाबाजार के एनएसएस इकाई द्वारा भाटापारा अंचल के ग्राम तुरमा में नशा मुक्ति एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रैली और विद्यालय प्रांगण में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसे गांव के लोगों और पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों ने शांतिपूर्वक देखा और समझा।
नुक्कड़ नाटक ने बच्चों और ग्रामीणों के मन में गहरी छाप छोड़ी। वर्तमान समय में जब कम उम्र के बच्चे भी नशे की चपेट में आ रहे हैं, ऐसे में यह नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम बेहद कारगर सिद्ध होगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामवासी और विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे और बच्चों को भी इस बुराई से बचाएंगे।
यह आयोजन जिला बलौदाबाजार की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत, जिला शैक्षणिक संस्थान प्रमुख तीजराम पाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत तुरमा की सरपंच श्रीमती लीलाबाई परस मनहरे ने की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित:
-
शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अभिलाषा सैनी, एनएसएस प्रभारी प्रियंका पाटले।
-
नाट्य मंचन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं: टेशु निषाद, मंजू वर्मा, भानुप्रिया, तारिणी साहू, तारीका साहू, बबीता साहू, दिव्या वर्मा, लक्ष्मी, नंदिनी साहू, डीगेश्वरी साहू, सुमन वर्मा, राजेश्वरी, ज्योति साहू, धनेश्वरी, डीगेश्वरी ध्रुव, प्रीति वर्मा, इंद्रदेव पटेल, राजेश्वर बंजारे, कैलाश, समीर लहरी, लक्की सोनी, पायल वर्मा, मनीषा साहू, अर्चना बघेल, रजनी यादव, अंजलि वर्मा, कोमल ध्रुव, प्रज्ञा साहू।
सहयोगी सदस्य एवं अधिकारी:
-
ग्राम विकास समिति तुरमा (महिला प्रकोष्ठ)
-
शाला प्रबंधन समिति: अध्यक्ष कीर्ति बघेल, उपाध्यक्ष रामरतन पाल, सदस्य तीजन बाई निषाद, सुखमणि अनंत।
-
शिक्षकगण: प्रधान पाठक देवेंद्र सिंह रात्रे, टीकमदास मानिकपुरी, हेमंत रात्रे, लूनेश्वरी बांगड़े, सुनील कुमार ब्राह्मणकर, सुनील कुमार साहू, रामप्रताप साहू, भावना फेकर, बीरेंद्र कुमार साहू, संजीव कुमार दुबे, छोटेलाल निषाद, पूजा दुबे।
ग्राम पंचायत प्रतिनिधि:
सरपंच लीलाबाई मनहरे, उपसरपंच जीवराखन यदु, पंच सुरेश यदु, रामखिलावन यदु, धनेश पाल, परदेशी यादव।
युवा व सांस्कृतिक सहयोगी:
जय मां महामाया युवा प्रभाग के संस्थापक एवं पीएचडी शोधार्थी तीजराम पाल, अध्यक्ष परस मनहरे, दौलत जगत, सांस्कृतिक प्रभारी परस ध्रुव।
अन्य गणमान्य उपस्थित:
रोजगार सहायक सचिव नंदलाल पाल, बादल मनहरे, प्रेमलाल यादव, महिला समूह की सदस्याएं और समस्त ग्रामवासी तुरमा।
तीजराम पाल