ग्राम तुरमा में श्रीराम मंदिर स्थापना वर्षगांठ पर भव्य आयोजन
तुरमा / भाटापारा अंचल के ग्राम तुरमा में अयोध्या के अयोध्यानाथ मंदिर स्थापना की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे गांव ने उत्साह और श्रद्धा के साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम के तहत संध्याकालीन विशेष पूजा-अर्चना, श्रीराम की भव्य आरती एवं रामायण पाठ का आयोजन हुआ। इस नए प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ने गांव के हर वर्ग में अपार हर्ष और उत्साह का संचार किया।
ग्रामवासियों ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उन्होंने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि रामायण के मूल्यों और श्रीराम के आदर्श चरित्र को अपनाकर एक आदर्श गृहस्थ जीवन और समाज का निर्माण किया जा सकता है।
इस आयोजन में ग्राम के विभिन्न समाजों—पाल समाज, निषाद समाज, यदु समाज, यादव समाज, ध्रुव समाज, सतनामी समाज एवं सर्व समाज ने मिलकर एकता और भाईचारे का उदाहरण प्रस्तुत किया। गांव के प्रमुख बुजुर्गों जैसे श्री आनंदराम पाल, श्री फिरंताराम पाल, श्री बीरसिंह ध्रुव, श्री मिठ्ठूलाल पाल, श्री नंदलाल पाल, श्री रामानंद ध्रुव, श्री परस ध्रुव, श्री गोपाल निषाद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया।
इस कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक जागरूकता का भी संदेश दिया। श्रीराम के आदर्श चरित्र से प्रेरणा लेते हुए, गांववासियों ने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को मर्यादित और आदर्श ढंग से निभाने का आह्वान किया। इस आयोजन में सभी ग्रामवासियों ने मिलकर भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की और अयोध्या में मंदिर स्थापना की वर्षगांठ को त्यौहार के रूप में मनाकर इस धार्मिक उत्सव को सफल बनाया।
प्रेषक
तीजराम पाल