\

ग्राम तुरमा में दुल्हन ने मतदान कर पेश की मिसाल

भाटापारा/  ग्राम तुरमा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। ग्राम के पाल परिवार में हो रही शादी की दुल्हन ओमिन पाल ने अपनी हल्दी की रस्म पूरी करने के बाद, हल्दी लगे हुए रूप में ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उनके साथ उनकी मां केंवरा बाई पाल एवं पिता तातूराम पाल भी उपस्थित रहे।

इस दृश्य ने सभी को प्रेरित किया और एक जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता होने का परिचय दिया। बूथ लेवल ऑफिसर नंदलाल पाल ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मतदान करना हम सभी का कर्तव्य है। पांच वर्षों के लिए चुने गए प्रतिनिधियों के अच्छे गुण ही गांव की सही दिशा तय करते हैं।

गांव में हुआ ऐतिहासिक मतदान ग्राम तुरमा के जय मां महामाया युवा प्रभाग के संस्थापक तीजराम पाल, दौलत जगत एवं अध्यक्ष छविराम पाल ने बताया कि गांव के सभी लोग मतदान के प्रति जागरूक हैं। इस बार गांव में 90% मतदान हुआ। चुनावी मैदान में तीन प्रत्याशी थे, जिनमें से लीलाबाई परस मनहरे ने कुल 1000 में से 667 मत प्राप्त कर विजयी हुईं।

दुल्हन के परिवार और ग्रामवासियों ने जताई खुशी दुल्हन के परिवार के विशेष पाल, विश्वनाथ पाल, विशंभर पाल, तातूराम पाल, बिसाहू पाल, तोरण पाल, हरीराम पाल, चेतन पाल, हीराराम पाल, हीरासिंह पाल, चिंताराम पाल, श्रीराम पाल, हेमंत पाल, कुंवर सिंह पाल, अरुण पाल सहित समस्त पाल परिवार ने इस अनुकरणीय कार्य पर हर्ष जताया।

ग्राम तुरमा: एक आदर्श और जागरूक ग्राम ग्राम तुरमा अपने अच्छे कार्यों से समाज में जागरूकता फैलाने में योगदान दे रहा है। इस अवसर पर ग्राम के गणमान्य नागरिक नाथूराम यदु, आनंदराम पाल, फिरंताराम पाल, मिट्ठूलाल पाल, सुधेराम ध्रुव, बंसीध्रुव, भारत ध्रुव, बीरसिंह ध्रुव, रामप्रसाद ध्रुव, परस ध्रुव, देऊक यादव, ललित यादव, मदन निषाद, देवसिंह निषाद, गोपाल निषाद एवं ग्राम पंचायत तुरमा के सभी मतदाताओं ने इस प्रेरणादायक दृश्य का आनंद उठाया।

– प्रेषक: तीजराम पाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *