ट्रंप ने BRICS देशों पर साधा निशाना, अमेरिका-विरोधी नीति अपनाने वाले देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक तीखा संदेश जारी करते हुए BRICS देशों को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी देश BRICS की “अमेरिका-विरोधी नीतियों” के साथ खड़ा होगा, उस पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा — और इस नीति में कोई अपवाद नहीं होगा।
ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा, “जो भी देश BRICS की अमेरिका-विरोधी नीतियों का समर्थन करेगा, उस पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। इस नीति में कोई छूट नहीं दी जाएगी। कृपया इस मामले को गंभीरता से लें।”
यह बयान उस समय आया है जब ब्राजील के रियो डी जनेरियो में BRICS सम्मेलन चल रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाएं हिस्सा ले रही हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। रविवार को दिए गए अपने संबोधन में उन्होंने वैश्विक आतंकवाद के खतरे पर चिंता व्यक्त की और इसे मिलकर मुकाबला करने की आवश्यकता पर बल दिया। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का उल्लेख किया, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। उन्होंने इसे भारत की “आत्मा, पहचान और गरिमा” पर हमला बताया और कहा कि यह सिर्फ भारत पर नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता पर हमला है।
इस बार सम्मेलन की एक बड़ी विशेषता यह रही कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसमें शामिल नहीं हुए। यह पहली बार है जब उनके सत्ता में आने के बाद उन्होंने BRICS सम्मेलन को छोड़ा है। हालांकि, बीजिंग की ओर से उनकी अनुपस्थिति पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। उनकी जगह चीनी प्रधानमंत्री ली क्यांग इस बार सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
BRICS सम्मेलन के बीच ट्रंप का यह बयान वैश्विक स्तर पर राजनयिक समीकरणों को और जटिल बना सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका और BRICS देशों के बीच आगे संबंध किस दिशा में बढ़ते हैं।