futuredछत्तीसगढताजा खबरें

टोनाटार में पोला पर्व पर छत्तीसगढ़ी खेल महोत्सव, ग्रामीणों ने उठाया आनंद

अंचल सहित पूरे छत्तीसगढ़ में लोक पर्व पोला शनिवार को परंपरागत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सुबह से ही गांवों के चौक-चौराहों पर पर्व की रौनक दिखाई दी। कई स्थानों पर मटकी फोड़, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत टोनाटार में भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष युवा क्लब के तत्वावधान में तालाब किनारे गरदाहा बाबा पूरेनिहा स्थल पर भव्य खेल महोत्सव आयोजित किया गया। इसमें पोला दौड़, कुर्सी दौड़, मटकी फोड़, फुगड़ी, बिस्किट खेल और गुब्बारा खेल जैसी प्रतियोगिताएँ रखी गईं।

महोत्सव में विशेष अतिथि के रूप में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव गुलशन बिजौरा, आदिवासी समाज टोनाटार चक के अध्यक्ष दौलत कुंजाम और सरपंच विष्णु कोशले उपस्थित रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं।

प्रतियोगिताओं में कुर्सी दौड़ में मालती जायसवाल प्रथम और भोजा रजक द्वितीय रहे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में कोमिन रजक, दामिनी निषाद और ममता ध्रुव ने सफलता हासिल की। वहीं फुगड़ी में आरती निषाद, बिस्किट खेल में नेहा वर्मा (प्रथम) व सोनिया ध्रुव (द्वितीय) और गुब्बारा खेल में ममता ध्रुव को विजेता घोषित किया गया। विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए गए।

See also  इस मुहूर्त में गणेश स्थापना करना है शुभ एवं मंगलकारी

युवा क्लब सदस्यों ने आयोजन से पूर्व स्थल की साफ-सफाई कर पूरे क्षेत्र को सजाया। कार्यक्रम में गुलशन बिजौरा, दौलत कुंजाम और सरपंच विष्णु कोशले ने बताया कि पोला पर्व की पौराणिक मान्यता भगवान श्रीकृष्ण और पोलासुर राक्षस की कथा से जुड़ी है, इसी कारण इसे भादो अमावस्या को मनाया जाता है।

खेल महोत्सव में उपसरपंच पिंकु कुलेश्वर वर्मा, कोमलकांत यादव, परमानंद वर्मा, रवि वर्मा, राजा छत्तीसगढ़िया, कमलेश रजक, रिकेश ध्रुव, राहुल घृतलहरें, पंकज ध्रुव, ओमेशकांत यादव, बलदाउ यादव, मुकेश यादव, टोकेश्वर ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।

रूपेश वर्मा,पत्रकार अर्जुनी/बलौदाबाजार