raipur abhanpur memu train

futuredछत्तीसगढ

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन सेवा शुरू होने से समय और दूरी दोनों में बचत

रायपुर से अभनपुर के बीच जल्द ही नई मेमू ट्रेन सेवा शुरू होगी, जिससे शहर के लोगों को राहत मिलेगी। यह ट्रेन सुबह और शाम दो बार चलेगी, और रेलवे ने इसका किराया मात्र 10 रुपए तय किया है। यह ट्रेन रायपुर, मंदिरहसौद, सीबीडी, और केंद्री होकर अभनपुर जाएगी, जिससे रायपुर से नवा रायपुर जाने वाले लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

Read More