छत्तीसगढ़ के फिल्म उद्योग को नई पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में प्रस्तावित चित्रोत्पला फिल्म सिटी का भूमिपूजन किया। करीब 93 एकड़ में बनने वाली इस फिल्म सिटी में अत्याधुनिक स्टूडियो, शूटिंग सेट्स और प्रशिक्षण केंद्र सहित कई सुविधाएं होंगी, जिससे छॉलीवुड और फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।