\

वडोदरा कार दुर्घटना:आरोपी रक्षित चौरसिया ने नशे में ड्राइविंग से किया इनकार, कहा ‘गड्ढों के कारण खोया नियंत्रण, पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर किया पुनर्निर्माण

वडोदरा के जानलेवा कार हादसे के आरोपी रक्षित चौहाण ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोपों से इनकार किया है। अपनी पूछताछ में, रक्षित ने दावा किया कि गाड़ी से नियंत्रण गड्ढों की वजह से खो दिया था। 14 मार्च को हुआ यह हादसा एक महिला की मौत का कारण बना और आठ अन्य लोग घायल हो गए। रक्षित चौहाण, जो अब पुलिस हिरासत में है, उसके खिलाफ हत्या की कोशिश सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं।

Read more